Friday, 8 June 2012

Unasked Questions
Yesterday night perhaps i cried,
Reason is still blurred.
The pillow at bedhead made me feel the tactility,  
How someone was crying vehemently...
Over and over again he shows me his intimacy to know the reason of those tears,
Perhaps his cottons are still drenched...
The crinkle of bed sheet alludes toward those malaise inflections,
How someone was living suffocative...
Both narrate the inquisitiveness of darkness,
How she was waiting for dawn to see my tears...
Morrow arrived after the sorrow,
Perhaps the same I, preparing to go out and to explore the answers of all these entangled questions so that I, my pillow and my bed sheet would get a sound sleep...

Thursday, 5 January 2012

"स्मृतियां"

तुम बिछड़ गए,
तुम बिसर गए ,
ख़्वाबो की अनगिनत लड़ियों में....

धूलों से सनी यादों को, मैंने है आज तराशा,
कुछ यादें जीवन की है, कौतुहल सी मचाती,
कुछ चेहरे जिनसे, रिश्ते टूट गए ,
कुछ चेहरे जिनसे. रिश्ते उलझ गए,
कुछ चेहरे जो हमें छोड़ गए,
कुछ चेहरे जो अब याद नहीं...

तुम बिछड़ गए,
तुम बिसर गए ,
ख़्वाबो की अनगिनत लड़ियों में....

जीवन की इन पगडंडियों पर,
कुछ घड़ियाँ जो अब साथ नहीं,
कुछ घड़ियाँ जो अब पास नहीं,
कुछ घड़ियाँ जो अब रास नहीं...

तुम बिछड़ गए,
तुम बिसर गए ,
ख़्वाबो की अनगिनत लड़ियों में....

जिंदगी के कई मुकामों से,
इकठ्ठे कुछ सामान
जिंदगी के कई मुहानों से,
इकठ्ठे कुछ ज्ञान
जिंदगी के कई रंग से,
इकठ्ठे कुछ एहसास.....

तुम बिछड़ गए,
तुम बिसर गए ,
ख़्वाबो की अनगिनत लड़ियों में....